लालू प्रसाद जी को अपना  बयान को भुलाना नहीं चाहिए: अरविंद निषाद

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बयान की केंद्र सरकार के द्वारा विशेष राज्य का दर्जा का प्रावधान ख़त्म हो गया है। अब श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा कर देना चाहिय वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी अपने ही बयान को भूल कर बयानवीर हो जाते हैं।

लालू प्रसाद ने जोड़ देकर कहा कि बिहार का बटबारा मेरी लाश पर होगा। वर्ष 2000 में लालू प्रसाद की धर्मपत्नी राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र सरकार ने बिहार का बटबारा कर झारखंड बना दिया।

   श्री निषाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पिछले 15 वर्षों से बिहार में कल कारखाने, आर्थिक सहयोग एवं बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए अनवरत बिहार को विशेष राज्य के लिए चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के लिए संपूर्ण बिहार परिवार है जबकि लालू प्रसाद के लिये अपना परिवार और पुत्र एवं पुत्री ही विशेष है।

श्री निषाद ने कहा कि लालू प्रसाद संयुक्त मोर्चा की सरकार में रहते हुए किंगमेकर की भूमिका में थे। किंगमेकर की भूमिका का निर्वहन करते हुए रातोंरात लालू प्रसाद ने देवेगौड़ा को प्रधानमंत्री के पद से हटाकर कर गुजराल को प्रधानमंत्री बनाकर कर देश को चौका दिया था। लालू प्रसाद को किंगमेकर के दिनों में ही बिहार को विशेष राज्य का प्रावधान करा देना चाहिय था ? आज लालू प्रसाद को नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा माँगने का बयान नहीं देना पड़ता।

Share this Article