करंट लगने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

शेखपुरा :- नगर थाना क्षेत्र के कारें गांव में करंट के चपेट में आने से 28 वर्षीय महेंद्र चौधरी की मौत हो गई,इससे आक्रोशित लोगों ने टोठिया पहाड़ के समीप शव को बीच सड़क पर रखकर घंटों  बरबीघा- शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम रखा।

सड़क जाम रहने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता राधे चौधरी ने बताया कि शाम को घर में बिजली नहीं आ रही थी. घर का तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर के पास गया और करंट के चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को टोठिया पहाड़ के पास शव को रखकर बरबीघा- शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की सूचना नगर थाना को दी गई सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लग गए, काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने बुझाने में कामयाब हो पाए।

लोगों ने फिर जाम को हटाया. वहीं शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. बताते चले की कारें गांव निवासी राधे चौधरी का दो पुत्र था. 2016 में ही बड़े बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. घर को चलाने के लिए एक पुत्र था,मृतक ही मजदूरी कर घर को चला रहा था.अब घर को चलाने वाला कोई नहीं रहा.मृतक का भी दो पुत्र और दो पुत्री हैं, उसे भी कोई देखने वाला नहीं बचा है।

Share this Article