कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी:- आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्मोत्सव ,चारों तरफ राधा कृष्ण के रंग में रंगे है श्रद्धालु ।
वहीं  पटना सिटी के सादिक पुर स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया  कृष्ण भगवान जी का जन्मोत्सव ।

इस अवसर पर भजन कीर्तन, संध्या जागरण, प्रसाद वितरण, भण्डारा आदि कार्यक्रम आयोजित, कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर (मंगल सेवा आश्रम) सादिक पुर, पटना -7 किया गया। इस पुनीत अवसर हजारों कृष्ण भगवान भक्तगण में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बच्चे और बच्चीया उपस्थित होकर हर्षोल्लास से मनाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन पुजारी सह समाज सेवी सुखदेव प्रणामी के देख रेख में किया गया ‌। इस अवसर पर श्री प्रदीप अग्रवाल (सचिव), सम्राट वंशी अरुण मेहता, वरिष्ठ समाज सेवक,पवन मंडल, श्याम किशोर साह, दिनेश पासवान,मीरा देवी, सिद्धनाथ उर्फ भुललु जी, अर्चना देवी, जय साह,(कोषाध्यक्ष),मनोज कुमार (आशीर्वाद टेंट) इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
      

Share this Article