शिवहर ( बिहार ) से अमित कुमार :- खाद्दी भंडार का निरीक्षण कर पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने खाद्दी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए हुए संकल्पित। पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने अपने समर्थकों को गांधी टोपी पहनाकर सम्मानित किया तथा खादी को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध हुए।
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान, नारो के साथ शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व लालगंज वैशाली के पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने शिवहर स्थित गांधीनगर भवन में अपने समर्थकों के साथ बापू के जयंती पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
पूर्व विधायक ने गांधी जयंती के अवसर पर खाद्दी ग्राम उद्योगों के बढ़ावा देने को लेकर खाद्दी भंडार का निरीक्षण किया है तथा वहां सैकड़ो चरखा जो खराब पड़ा है तथा कुछ चरखा जो चालू पड़ा है उसको व्यवस्थित करने की मांग सरकार से की है।
पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहां है कि महात्मा गांधी का एक महान अस्त्र सत्य अहिंसा के साथ स्वावलंबी और स्वदेशी मूल मंत्र था , खाद्दी ग्राम उद्योग के बल पर महात्मा गांधी विश्वव्यापक आंदोलन के साथ घर-घर चरखा और खाद्दी का विश्व व्यापक बनाया जाए। उन्होंने कहा है की खादी महात्मा गांधी का प्राण भारत की शान है। अपने पूर्वजों की कीर्ति को कीर्तिमान बनाए रखने में हम समस्त भारत वासियों को कड़ी का सदुपयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि आज की सरकार खादी उद्योग से उदासीन है ,अपने पूर्वजों के प्राण व शान बढ़ाने की जगह खाद्दी भंडार की नाम को ही मिटा देना चाहती है । उन्होंने कहा है कि चरखा जो स्वावलंबी और स्वदेशी का आधार स्तंभ था ,आज उसे मृत प्राया: कर दिया है, जिससे हमारे हजारों माताएं बहने रोजगार प्राप्त कर अपने जीवका पालन करती थी।