इंजीनियरिंग कॉलेज में जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़े

arun raj
arun raj
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इंजीनियरिंग कॉलेज में उस समय अफरा है मच गई जब सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए ,इस भिड़ंत में छात्र घायल हो गए।
यह पूरा मामला  गोपालगंज जिला के  विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की है जहां थोड़ी सी बात को लेकर विवाद हुआ जहां जूनियर और सीनियर छात्र के बीच जमकर मारपीट हुआ ।

इस दौरान सीनियर छात्र कुंदन कुमार ने जूनियर छात्रों पर कुर्सी , डंडे और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया  जबकि नीतीश कुमार मामूली रूप से घायल हुआ है । फिलहाल घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा है।
बताया जाता है की वीडियो बनाने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

इस पूरे मामले पर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुआ है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर मामले की कारवाई में जुट गईं है।
फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Share this Article