पटना सिटी से अरुण कुमार:- एक बार फिर से चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिन के उजाले में ही दे डाला है चोर ने एक घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से रफ्फू चक्कर हो गया हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह पूरी घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा का है जहां दिन में उजाले में ही चोर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर जब घर की महिलाएं खाना खाकर छत पर आराम कर रही थी। इसी क्रम में महाराणा प्रताप सिंह जो एक व्यापारी हैं उनके घर में एक चोर घुस आया। घुसने के बाद घर में रखे गए आलमीरा को तोड़कर उसमें सोने, चांदी के जेवरात चोरी करके आराम से फरार हो गए। घर की महिलाएं जब वापस नीचे उतरी तो देखा की कमरे में रखा गया
आलमारी टूटा पड़ा है और उसके जेवर गायब है। घर के मकान मालिक महाराणा प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बाईपास थाने में की है। उन्होंने बताया कि चोरों के इस गिरोह ने आलमारी में रखे गए सोने चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 6 लाख के आसपास होगी, चोरी करके फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।