बाइक सवार समाजकंटकों मासूम बच्चे को उठा ले भागे,पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आया है जहां अज्ञात समाजकंटकों ने दो वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण नौ दो ग्यारह हो गए है इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है,। और इसी आक्रोश का नजारा सड़कों पर देखने को मिला है जहां
गुस्साए ग्रामीणों ने थावे ओवर ब्रिज के नीचे आगजनी कर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया, साथ ही  इस हंगामे के कारण  सड़क पर  घंटो आवागमन बाधित रहा।

बताया जाता है कि थावे थाना के विदेशी टोला निवासी संजय बाँसफोर के दो वर्षीय बेटा अपने दरवाजे पर खेल रहा था।उसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपरधियों ने दो वर्षीय मासूम को उठाकर सिवान के तरफ भाग गए। पीड़ित परिजनों ने थावे थाना को इसकी सूचना दी।लेकिन थाना के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नही किया गया।जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने थावे ओवर ब्रिज के नीचे सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करने लगे।

सड़क जाम की सूचना पर पहुंची थावे पुलिस ने पीड़ित परिजनों से अपहृत बच्चे को जल्द बरामद करने का वादा किया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया गया।
वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल  ने बताया कि थावे थाना अंतर्गत एक बच्चे का गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से बच्चे की तलाशी में जुट गई है।जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह से मासूम बच्चे को उसके परिजनों से मिलाती है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा, फिलहाल पुलिस हर संभव प्रयास बच्चे को बरामद करने में लगी हुई हैं।

Share this Article