ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को  पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- चोर को तो अपने घर में चोरी करते हुए सुना होगा या तो सड़क किनारे लगे गाड़ियों की चोरी करते सुना होगा लेकिन अपने ट्रैक्टर चोरी होते हुए बहुत कम ही सुना होगा जी हां ताजा मामला गोपालगंज जिला का है जहां पुलिस ने  ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को चोरी किए गए तीन ट्रैक्टर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह पूरी  कारवाई बैकुंठपुर थाना के सोनवलिया में किया है।

गिरफ्तार ट्रैक्टर चोर संजीव कुमार उर्फ संजू,राहुल कुमार,मंजीत कुमार साह, सूरज कुमार साहनी और अंशु कुमार उर्फ तूफान शामिल है।गिरफ्तार चोरों में मंजीत कुमार साह और सूरज कुमार साहनी, सारण जिले के रहने वाले है।जबकि शेष चोर गोपालगंज के रहने वाले है।

इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि बीते 02 नवंबर को बैकुंठपुर थाना के सोनवलिया के ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी करते हुए तीन चोरों को रंगे हाथ पकड़ा है ।सूचना के आधार पर बैकुंठपुर पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर संजीव कुमार उर्फ संजू के निशानदेही पर दो और चोरों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने कहाकि इस गिरोह में 8 से 10 लोग शामिल है।सभी लोग गोपालगंज, सारण सहित अन्य जिलों से ट्रेक्टर चोरी कर मोतिहारी के मनीष कुशवाहा से बेचने का काम करते है। पुलिस इस नेटवर्क से जुडे अन्य सदस्यो के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है ।गिरफ्तार सभी ट्रैक्टर चोरों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article