सहरसा:- सूबे में हत्या और लूट जैसी संगीन अपराध की घटना कम होने का नाम नही ले रहा है आए दिन किसी ने किसी को अपराधी खुलेआम टपका दे रहे हैं इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के सहरसा जिला से निकलकर आ गई है जहां अपराधियों ने जेडीयू नेता को दिन के उजाले में ही सरेआम गोलियां दाग कर चलते बने। हालांकि आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं लोगों में दहशत कायम है,हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर दल बल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात कर जुट गई है। वहीं मृतक की पहचान जेडीयू नेता जवाहर यादव के रूप में किया गया है जो सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष थे।
यह पूरी घटना बनगाँव थाना क्षेत्र के बरियाही की है जहां मृतक जदयू नेता बरियाही स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गए थे वहीं अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर के पीछे गोली मारकर नौ दो ग्यारह हो गए।
इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा दो गोली मृतक को मारी गई है प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीनी विवाद सामने आ रहा है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला कि रहा है जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी।