सहरसा से टीम की रिपोर्ट:- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सहरसा जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है. जिला के जिलाधिकारी वैभव चौधरी खुद शहर के तमाम छठ घाटों का जायजा ले रहे हैं, इस दौरान नगर निगम आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने छठ घाटों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है । बताते चले कि सहरसा नगर निगम क्षेत्र में कुल 69 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं जिनकी साफ सफाई और बैरिकेडिंग के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. छठ घाटों का जायजा लेने के दौरान डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि जिला में तमाम छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों की साफ सफाई के अलावा छठ व्रतियों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है । वहीं घाटों पर चेंजिंग रूम, पीने के पानी की व्यवस्था, पोखर तालाब में बैरिकेडिंग की व्यवस्था और घाटों पर एसडीआरएफ जवानों और गोताखोरों को लगाया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. छठ घाटों प्रयाप्त संख्यां में पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ताकि किसी भी छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या न हो.