गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा :- एक बार फिर से पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है जहां पुलिस अपराधियों को पकड़ने जा रही थी उसी दौरान पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गया दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है। यह पूरी घटना गोपालगंज जिला के नगर थाना के थावे बाईपास के समीप देर रात की है ।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस कोर्ट परिसर में कुख्यात विशाल सिंह पर हमला करने वाला अपराधी सुरेश सिंह के निशानदेही पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने मीरगंज के तरफ जा रही थी। रास्ते मे थावे बाईपास के समीप चार की संख्या में अपरधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे । जिसके बाद जवाब में पुलिस द्वारा भी कई राउंड गोलियां चलाईं गईं। इस मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह के पैर में गोली लगी है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अपराधी सुरेश सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कल कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई थी।उसी में गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस टीम मीरगंज थाना क्षेत्र में रेड करने जा रही थी।उसी दौरान थावे बाईपास के समीप चार की संख्या में अपरधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बचाब में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई।हालांकि इस फायरिंग में पुलिस टीम को कोई नुकसान नही हुआ है। केवल पुलिस की गाड़ी डैमेज हुई है और गिरफ्तार अपराधी सुरेश कुशवाह के पैर में गोली लगी है।जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सको ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह जेल में बंद कुख्यात मन्नू तिवारी और शम्भू सिंह के लिए काम करता है। इन्ही के इशारे पर कल कोर्ट परिसर में कुख्यात विशाल सिंह की हत्या करने आया था।एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार अपराधी को बचाने या मारने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।