तूफान को रोकना विपक्ष के बस में नहीं- रामकृपाल यादव

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

मसौढ़ी से अजय कुमार :- सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचे भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र सासंद रामकृपाल यादव ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा एक तूफान है और इस तूफान को रोकना विपक्ष के बस में नहीं है।उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 सीट पर विजय होगी और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।वहीं उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह तराजू के पलड़े पर वेंग को तौलना आसान नहीं है उसी तरह से विपक्ष को तराजू पर तौलना आसान नहीं है।सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो जितना भी हाथ पौ मार लें दिल्ली उनके बस में नहीं है।

Share this Article