पटना-, कालिदास रंगालय में,बिहार आर्ट थियेटर द्वारा आयोजित, 108 वीं अनिल कुमार मुखर्जी जयंती, सह 33 वां पटना थिएटर फेस्टिवल 2024,के अन्तर्गत, सात दिवसीय थिएटर नाट्योत्सव का उद्घाटन,कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेन्द्र राय के द्वारा, दीप प्रज्जवलन कर किया गया.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेन्द्र राय के हाथों, रंगकर्मी राजेश राजा एवं अर्चना सोनी को, अनिल मुखर्जी शिखर सम्मान 2024, से सम्मानित किया गया।रंगकर्मी अर्चना सोनी को यह सम्मान, पटना रंगमंच में, लगभग 32 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु दिया गया, इन्होंने लगभग पचास नाटकों में अभिनय एवं निर्देशन किया है। अर्चना सोनी ने इस सम्मान को ग्रहण करते हुए कहा की, अनिल मुखर्जी दा के नाम पर सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात है, इस सम्मान ने रंगमंच के क्षेत्र में, मेरी जिम्मेदारीयां बढ़ा दी हैं, |
उन्हें अपने माता पिता, गुरूजनों, सम्मान चयन समिति, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ निहोरा प्रसाद यादव, बिहार आर्ट थिएटर के सचिव कुमार अभिषेक रंजन का आभार प्रकट किया।इस सात दिवसीय नाट्योत्सव के प्रथम दिन अनिल कुमार मुखर्जी लिखित एवं सुमन कुमार द्वारा निर्देशित, बिहार आर्ट थिएटर की प्रस्तुति “हम जीना चाहतें हैं” का मंचन किया गया।