गदहा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।वहीं निर्दलीय उम्मीदवारो का भी हौसला बुलंद है। निर्दलीय उम्मीदवार भी लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन कर जीत का दावा कर रहे हैं इसी कड़ी में गोपालगंज से एक नायाब तस्वीर सामने आया है जहां गदहा बैठकर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे हैं।


गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में आगामी 25 मई को होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 06 मई तक है। इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार सत्येंद्र बैठा गदहा पर सवार होकर नामांकन करने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे।


नामांकन करने आए सत्येंद्र बैठने कहा कि हम गदहा पर बैठकर नामांकन करने के लिए इसलिए आए है कि गोपालगंज की जनता को नेता मूर्ख समझते हैं जीतने के बाद जनता का हाल-चाल तक नहीं पूछते हैं जनता को नेता गदहा समझते हैं लेकिन अब जनता जाग चुकी है नेता लोग जनता को मूर्ख समझना बंद करें। वहीं उम्मीदवार ने कहा कि गोपालगंज से वह जीत कर जब वह लोकसभा जाएंगे तो सबसे पहले बंद पड़े सासामुसा चीनी मिल को फिर से चालू कराने का काम करेंगे। तो दूसरी तरफ गोपालगंज में लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे साथ ही आयुर्वेद अस्पताल और सारण बांध को पीसीसी करने का काम भी करेंगे।

Share this Article