श्रावण महीने मे नाग नागिन का डांस का वीडियो हुआ वायरल

arun raj
arun raj
1 Min Read

कटिहार :- पवित्र सावन मास के आते ही सभी शिवालयों में  शिव भक्त श्रद्धालुओं का  पहुंचना और पूजा अर्चना करना शुरू हो जाता है ऐसे में भगवान भोलेनाथ के गले का श्रृंगार कहे जाने वाले नाग नागिन के डांस का  वीडियो  दर्शन हो जाए तो फिर क्या कहना ।

बिहार के कटिहार में ऐसा ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई जहा सांपों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में नाग नागिन सड़क पर अटकलिया करते नजर आ रहे हैं जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

नाग नागिन के जोड़े का डांस करते हुए वीडियो कटिहार शहर के नगर थाना क्षेत्र के खानका मोहल्ले का बताया जा रहा है जहां ट्रे मे रखे सामग्री के बीच नाग नागिन नजर आए इधर श्रावण मास मे नाग नागिन के एक साथ डांस करते वीडियो वायरल को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है !

TAGGED:
Share this Article