वैशाली:- वैशाली की लोजपा प्रत्यासी और निवर्तमान सांसद वीणा देवी का मीनापुर में विरोध।ग्रामीण और प्रत्यासी समर्थक आपस में उलझे जमकर हुई नोक झोंक।वीडियो हुआ सोशल मीडिया हुआ वायरल।
सड़क नही बनाने का आरोप ,मीनापुर क्षेत्र के चांद परणा पंचायत का मामला।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को आम जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है।सोशल साइट्स पर पहले भी कई नेताओं को आम जनता का विरोध झेलना पड़ चुका है और उसके भी वीडियो वायरल होते रहे हैं।ताजा मामला वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्यासी वीणा देवी का है जहां पर प्रत्यासी के विरोध का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल यह वीडियो मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के चांद परणा पंचायत का है और जहां पर शाम के अपने लोगों समय वीणा देवी वहां अपने पक्ष में वोट मांगने पहुंची।सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वीणा देवी की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे इस दौरान में वीणा देवी अपनी सफेद गाड़ी में बैठी रह गई और जनता ने उनको गाड़ी से नीचे उतरने तक नही दिया।
हालंकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कुश मीडिया ट्वेंटी फोर नही करता है।