दानापुर से पशुपति नाथ:- राजधानी पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक विवाहित महिला को ससुराल वालो द्वारा फिनाइल पीला कर जान से मारने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है।
मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए पीड़िता के पति जितेंद्र कुमार और भैसुर धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगौल थाना क्षेत्र के मोती चौक निवासी पीड़िता रीना देवी ने लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया की मेरे पति और ससुराल वाले मेरे विकलांगता को लेकर अक्सर प्रताड़ित किया करते है। 30 जुलाई को रसोई गैस खत्म को गया था। उस दिन मेरे पति और ससुराल वाले मुझे खाना तक खाने के लिए नहीं दिया। जब मैंने अपने पति से खाना की मांग की तो मेरे पति जितेंद्र, सास सुनीता देवी, ससुर राम अवतार राय, भैसुर धर्मेंद्र कुमार और गोतनी खुशबू देवी सभी ने मिलकर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे।
इसी बीच मेरे पति और गोतनी मुझे जमीन पर पटक दिया और मेरी सास मुझे मेरे मुंह में फिनाईल पिला दी। जिसके बाद किसी तरह मैंने अपने मायके में अपनी भाभी प्रियंका को सारी आपबीती बताई। घटना के जानकारी मिलते ही मेरे मायके वाले पहुंचकर मुझे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
इस संबंध में खगौल अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा लिखित आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर आरोपी पति और भैसुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।