सुपौल:- पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पिछले दिनों महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से हुए 36000 के लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस में धर दबोचा है पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा आठ जिंदा कारतूस और लूट में उपयोग होने वाला 220cc का पल्सर बाइक को भी जप्त किया है यह सभी अपराधी फिल्मी स्टाइल में हाई स्पीड बाइक से लूट की घटना को अंजाम देते थे इन अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी और आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली और ऐसे अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कमियाबी मिली।
यह पूरा मामला सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र का है जहां अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया था ।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी शैशव यादव ने बताया कि राघोपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा का रहने वाला सुशील शर्मा उर्फ राजेश्वरी ओपी इलाके का प्रभाष कुमार किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाला है।सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर इन दोनों अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही अन्य दो अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और पेशेवर अपराधी है इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।