दिन के उजाले में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैंक में लूट की घटना को दिया अंजाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

बक्सर :- अपराधियों को हौसले काफी बुलंद है मानो पुलिस प्रशासन का दर ही खत्म हो गया हो ,एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दिन के उजाले में ही बैंक में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बनें। यह पूरा मामला बक्सर जिला के डुमरांव अनुमंडल के सिमरी थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़का सिंघनपुरा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा की है । जहां छह सात की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
यह पूरी घटना बैंक बंद होने से पहले लगभग शाम 4 बजे की है जहां अपराधी नकाबपोश और हाथों में हथियार लहराते हुए बैंक में लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बनें। वहीं इस लूट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी मनीष कुमार पूरे दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा पीएनबी के शाखा 19 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।।

TAGGED:
Share this Article