गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:एक बार फिर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के टीम ने नकली स्टांप मामले का खुलासा किया है यह पूरा मामला गोपालगंज जिला का है जहां सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के घर पर एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व छापेमारी की गई जहां छापेमारी के दौरान नगर थाना पुलिस की टीम ने अधिवक्ता के घर से भारी मात्रा में ज्यूडिशियल और नॉन ज्यूडिशियल नकली स्टांप बरामद किया है। इसके साथ ही वकील के घर में बने कार्यालय में रखे कंप्यूटर में फर्जी ई स्टांप भी बरामद किए गए।
यह पूरी कारवाई गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र में मारवाड़ी मोहल्ला स्थित काले कोट वाले के घर में किया गया है।
इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नवीन चंद्र सिंह के मकान में छापेमारी किया गया जहां अवैध नकली स्टांप,ई स्टांप और माल गुजारी का रसीद मिला है। वहीं उन्होंने बताया की अधिवक्ता के कार्यालय के समीप एक तहखाना भी बना हुआ था। कुछ अपत्तिजनक समान उस तहखाना में भी रखा गया था। इसी को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी और नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में छापामारी किया गया था।
छापामारी के दौरान पुलिस को अधिवक्ता के कार्यालय के टेबल पर कई फर्जी स्टांप, कार्यालय के अलमीरा से नॉन ज्यूडिशियल स्टांप, फर्जी ई स्टांप और माल गुजारी के पेपर भी मिले हैं।
वहीं दूसरी तरफ एसडीएम ने बताया कि इसके पूर्व भी सिविल कोर्ट परिसर के कुछ दुकानों पर छापामारी की गई थी। जहां उन्हें फर्जी ज्यूडिशियल और नॉन ज्यूडिशियल स्टांप मिले थे। इसी मामले को लेकर 2 महीना से अधिवक्ता के घर में भी स्टांप के रखे जाने और इस्तेमाल करने की सूचना मिल रही थी।
वहीं सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि छापामारी के दौरान कुछ लोग चकमा देकर फरार हो गए। इस मामले में अधिवक्ता नवीन चंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि आईटी प्रोफेशनल की टीम के द्वारा बरामद किए गए सभी स्टंप की जांच की जाएगी।
बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान से सिविल कोर्ट परिसर के समीप घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा।