पत्रकारों के साथ हो रही घटना को लेकर IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशासन से किया मांग

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना :- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक आज पटना सिटी  कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने किया। बैठक में बिहार के पत्रकारों की हो रही हत्या अपहरण और विभिन्न प्रकार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अविलंब पत्रकार सुरक्षा लागू करने की मांग की गई। साथ ही सरकार और डीजीपी से यह मांग भी किया गया की पत्रकारों पर घटने वाली घटना को संगेज्ञ अपराध की श्रेणी में लाया जाए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा और गौरव कुमार की हत्या क्रमशः मनियारी और तुर्की थाना क्षेत्र में हुई। दो महीने से अधिक समय हो गए लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जबकि सुपौल जिले के बीरपुर में वरीय पत्रकार जुबेर अहमद की अपहरण हुई थी दो महीने से अधिक समय बीत गए लेकिन अभी तक इस कांड से संबंधित अपराधियों कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

वहीं पटना सिटी के न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शंभू राज को एक खबर प्रसारण के सिलसिले में एक होटल मालिक द्वारा रंगदारी मांगने की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है ।

आज की बैठक में एसएसपी पटना और डीएसपी सिटी 2 से मांग की गई है कि इस घटना के सिलसिले में होटल में लगा सीसीटीवी और उसे रोड में लगे सीसीटीवी तथा मोबाइल का सीडिआर निकाल कर जांच की जाए जिससे यह पता चल सके की होटल मालिक द्वारा लगाया गया आरोप कितना सही है! बैठक में पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन, सरकारी मान्यता नियमावली में सुधार कर अधिक से अधिक पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग की गई। बैठक में संतोष कुमार अनीश कुमार, शंभू राज,अरुण कुमार रॉबिन राज, आदित्य, नवीन सिंह, रत्नेश राज सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Share this Article