पटना:–राजधानी पटना के एक निजी होटल में इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (IJA) की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां राजधानी समेत अन्य जिलों के पत्रकार एकत्रित हुए। जहां बैठक में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने पर जोरदार मांग उठाई है साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की तरह देश के सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग की गई। बिहार सरकार इस मामले यहां भी संज्ञान लें। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन चलाने की मूड में हैं, राष्ट्रीय स्तर पर बात चल रही है, सहमति हो जाने के बाद आंदोलन चलाया जायेगा। बिहार के विभिन्न जिले में जो पत्रकार की हत्था हुई, उस हत्या में अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग ज़ोरदार तरीके से उठाई गई।
असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने कहा कि मुफ्फसिल पत्रकारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैसे पत्रकार को संस्थान के द्वारा 1200/1300 रूपया प्रत्येक माह देती है और संस्थान को लाखों करोड़ों रुपया का विज्ञापन लेती हैं, ऐसे में मजीठिया बोर्ड के सिफारिश लागू करने की मांग उठाई गई।
उन्होंने कहा कि जिलास्तर, अनुमंडल स्तर के पत्रकारों को मान्यता मिलती है, उसी तरह प्रखण्ड व मुफ्फसिल पत्रकारों को मान्यता मिलें। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार छत्तीसगढ़ की तरह बिहार में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें।
वहीं, इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन के प्रदेश अजीत कुमार पाण्डेय ने सरकार से मुआवजा की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह पब्लिक के लिए आयुष्मान योजना का 5 लाख लाभ दे रही है। जिसमें, पत्रकारों को भी इससे लाभ दिया जाय।
वहीं पटना जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि हमें सांगठनिक रूप से मजबूत होना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शंभू राज, राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सत्यम, दरभंगा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव,अरुण कुमार , विष्णुदेव यादव, निर्भय सिंह, ज्योति कुमारी, पंकज कुमार शर्मा, रॉबिन राज, राजनंदन शर्मा, अविनाश कुमार सिंह, निरंजन कुमार, निधि सिंह, सुशील कुमार सिंह, सतीश मिश्रा आदि मौजूद थे।