विदेश जाकर नौकरी करने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान,नही तो आप भी हो सकते है ठगी के शिकार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- आप विदेश में  जाकर नौकरी करने की सोच रहे हैं तो थोड़ी सावधानी पूर्वक काम करें नही तो आप भी फर्जीवाड़ा का शिकार हो सकते है ,फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह इन दिनों विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर भोले भाले लोगों को  अपना निशाना बनाते हैं और विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर  उनसे  ठगी कर लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिला में प्रकाश में आया है जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की तहकीकात करते हुए विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार  एजेंट के पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन और फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल भी पुलिस ने  बरामद किया गया है। यह पूरी कारवाई  पुलिस ने  कुचायकोट के सासामुसा में किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आसनी सिंह है और यह कुचायकोट थाना के मनबोध परसौनी गांव का रहने वाला है।

इस पूरे मामले का खुलासा  सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार  ने बताया कि गिरफ्तार आसानी सिंह कुचायकोट के सासामुसा में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर नाम से एजेंसी चलाता है। यह विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।
कुचायकोट थाना के बघौच गाव निवासी राजेश साह के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी ने 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन और फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Share this Article