युवक के मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव और आगजनी

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज में अपराधियों का हौसले काफी  बुलंद  है और इसका नतीजा यह है कि अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है। वहीं आज अपराधियों के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर आगजनी किया है। यह विरोध ग्रामीणों ने गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना में किया है ।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी किया है , इस घटना के बाद हेड क्वार्टर मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा, साइबर थाना अध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद सहित कई थाने थानाध्यक्ष एवं पुलिस कैम्प कर रही है।

बताया जाता है कि बीते 24 अक्टूबर को जादोपुर थाना के जादोपुर सुकुल गाव में बाइक सवार अपराधियो ने तीन युवकों को चाकूमार कर घायल कर दिया था।सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है।वही दो युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृतक का नाम बिट्टू कुमार साह है जो  जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर सुकुल गाँव निवासी राज किशोर साह का पुत्र था। जबकि दो युवक छट्ठू और विकाश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

वही इस मामले में सदर डीएसपी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को  अपरधियों ने चाकूमार कर तीन युवकों को घायल कर दिया। जिसमें एक युवक बिट्टू साह की मौत हो गयी है।जिससे नाराज आक्रोशित ग्रामीण जादोपुर थाना का घेराव किया है।ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बहराहाल ग्रामीण अभी भी उग्र है और जादोपुर थाना का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे है।सुरक्षा के दृष्टि से कई थाने की पुलिस बटालियन मौके पर मौजूद है।

Share this Article