अपहरण के बाद 80 हजार में मासूम का सौदा, आरोपी गिरफ्तार

arun raj
arun raj
1 Min Read



गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज में थावे रेलवे जंक्शन के समीप ओवर ब्रिज के नीचे से एक दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद 80 हजार रुपये में बच्चे का सौदा भी कर लिया गया ,लेकिन सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस  टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
और आरोपी युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। दरअसल, पिछले 19 अक्टूबर की सुबह थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के धनंजय बांसफोड़ अपनी पत्नी व दो वर्षीय बच्चे के साथ सड़क की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बच्चे का अपहरण कर लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी संजय साह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बच्चे को बेचने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया था और लछवार गांव की एक महिला से 80 हजार रुपये में सौदा भी तय कर लिया गया था।

TAGGED:
Share this Article