नवादा:- पिछले दिनों वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत के चंडीपुर के रहनेवाले गौतम कुमार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा आज कर दिया है । पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके प्रेमी व एक अन्य हत्यारे को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के साथ ही गौतम हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। घटना तीन सप्ताह पूर्व 06 सितंबर को वारिसलीगंज खरांठ पथ में चंडीपुर गांव के सामने ममता पेट्रोल पंप के समीप एक नवनिर्मित मकान में की गई थी।
इस पूरे मामले का खुलासा वारिसलीगंज थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि 06 सितंबर 23 की शाम चंडीपुर ग्रामीण राम प्रवेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की हत्या फ्लिपकार्ट के ऑफिस खोलने के लिए किराए का मकान देखने के क्रम में दो अज्ञात बदमाशो ने गोलीमार कर कर दिया था। तब मृतक के पिता ने गांव के ही दो लोगो को आरोपित करते हुए जमीनी विवाद को वजह बताते हुए प्राथमिकी कराई थी।
इस बीच पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशन में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिला आसूचना कार्यालय के अधिकारी, वारिसलीगंज के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा एवं महिला एसआई रूपा कुमारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। जो मामले की गहनता से जांच करते रही। इस क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में जो बात सामने आई, उसके तहत छापेमारी की गई। बुधवार को पुलिस ने अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव निवासी श्याम किशोर शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा उसी गांव के नंदकिशोर कुमार का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के पास से घटना में शामिल एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक ब्लू रंग की अपाची बाइक समेत तीन एंड्रॉयड फोन तथा एक अन्य ग्लैमर बाइक जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में मृतक गौतम की पत्नी गया जिले के वेला थाना क्षेत्र के महबतपुर निवासी श्यामनारायण शर्मा की 25 वर्षीय पुत्री मिक्की कुमारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान तीनो ने गौतम कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
क्या है हत्या का कारण:-
अरवल जिले के कुर्था थाना के लारी ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा का पुत्र मनीष ने गौतम हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि करीब एक वर्ष से मृतक की पत्नी मिक्की कुमारी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस क्रम में दोनों प्रेमी के बीच टेलीफोनिक बात चीत में गौतम बाधा बन रहा था। फलतः मनीष ने अपने प्रेमिका के पति गौतम को रास्ते से हटाने के तहत प्लानिंग कर फ्लिपकार्ट का आफिस खोलने के बहाने गौतम को उसके ही ग्रामीण अरविंद सिंह के खरांठ पथ पर ममता पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित मकान को किराए पर लेने को ले दिखने के बहाने 06 सितंबर की शाम में बुलाकर उसी भवन में गोलीमार कर भाग निकला था।
वर्ष 2016 में हुई थी गौतम की शादी
पत्नी के प्रेमी के हाथों मारा गया सौर चंडीपुर ग्रामीण गौतम की शादी 2016 में गया कि बेला थाना के महबतपुर निवासी श्यामनारायण शर्मा की पुत्री मिक्की कुमारी के साथ हुई थी। चूंकि शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से यथा संभव तिलक दहेज देकर हुई थी। परंतु शादी के सात वर्षों बाद भी मिक्की मां नहीं बन पाई थी। इसी बीच उसकी दोस्ती हत्यारा प्रेमी मनीष से हो गई थी। जो रिश्ते में मिक्की का ममेरा भी लगता था। फोन करने में पति को बाधा महसूस करते हुए मिक्की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक प्लानिंग के तहत गौतम की हत्या करवा दिया।