मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा इस दिन किया जाएगा होलिका दहन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना सिटी :मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान मे राजस्थानी धमाल होली मिलन समारोह सह होलिका दहन का भव्य आयोजन 6 मार्च को किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 6 मार्च दिन सोमवार को संध्या 5:30 बजे मुरारका कंपाउंड के बाहर राजस्थानी धमाल सह होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन करेंगे ,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सहायक आरक्षी अधीक्षक पटना सिटी अमित रंजन, श्री शशि शेखर रस्तोगी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।।इस अवसर पर ओसवाल तेरापंथ संघ द्वारा राजस्थानी धमाल चंग और स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा ।पटना सिटी की सबसे बड़ी होलिका दहन 6 मार्च की रात्रि 7 मार्च की सुबह 4:55 पर होलिका दहन का भव्य आयोजन होगा ।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नवविवाहिता महिला पुरुष एवं बच्चे भाग लेंगे समारोह की सफलता के लिए राजकुमार गोयनका, राहुल अग्रवाल, सुभाष पोद्दार, राजू सुलतानिया, अजय अग्रवाल, अनूप पोद्दार ,राजेश देवड़ा ,मनोज खेतान, सौरभ शारदा, राजू बागला ,राजेश डोलिया ,मनोज झुनझुनवाला, प्रशांत झुनझुनवाला ,पप्पू कमलिया ,पप्पू मोदी सनी साह अमित बागड़ियां सहित अनेक सदस्य सक्रिय हैं

Share this Article