गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज में जमीन कब्जा करने के दौरान लाइसेंसधारी व्यक्ति को हथियार लहराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने लाइसेंसधारी व्यक्ति को आर्म्स एक्ट के जुर्म में जहां गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके पास से लाइसेंसी हथियार व छह जिंदा कारतूस को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के जब्त हथियार के लाइसेंस को भी रद्द करने की अनुशंसा कर दी है। मामला विशंभरपुर के सिपाया टोला गांव का है
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर कब्जा करने के दौरान दो नाली बंदूक लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। वह बार-बार फायरिंग करने की बात कर रहा था। इस वीडियो को लोगों ने गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात के पास भेजा था। एसपी ने मामले की जांच को लेकर बिशंभरपुर पुलिस को आदेश दिए थे। विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह के नेतृत्व में सिपाया टोला गांव में छापेमारी की गई। जहां से लाइसेंसधारी व्यक्ति को लाइसेंसी हथियार व 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपी का नाम सूरज यादव है। वह गांव के किसी निजी जमीन पर कब्जा करने को लेकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। गांव की शकुंतला देवी ने अपने निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत गोपालगंज एसपी के पास की थी। इसी जमीन पर कब्जा करने को लेकर सूरज यादव के द्वारा हथियार लहराया गया था।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी हथियार और 6 जिंदा कारतूस जब्त कर लिया गया है। हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा जिला प्रशासन से की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि बहरहाल आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।