जनता चूड़ी भंडार का हुआ भव्य उद्घाटन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

भागलपुर से शयामानंद सिंह:- कहते हैं चूड़ियां महिलाओं के श्रृंगार का एक मुख्य हिस्सा है महिलाओं के हाथों में चूड़ियां उनके सुहागिन होने का प्रमाण होता है वैदिक युग से ही महिलाएं अपने हाथों में चूड़ियां पहनती आ रही हैं चूड़ियां पहनने के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी छिपे हुए हैं इसको लेकर आज भागलपुर में चूड़ियों का एक भव्य शोरूम का उद्घाटन किया गया गौरतलब हो कि पहले चल रहे डीएन सिंह रोड में गौतम चूड़ी भंडार के नाम से जाने जाने वाला दुकान अब जनता चूड़ी भंडार के नाम से नए रूप में लोगों को अपनी सेवा देगी और एक ही छत के नीचे कांच की चूड़ी शीशे के कई आकर्षक बर्तन महिलाओं के मेकअप के सामान के साथ कई गिफ्ट आइटम के साथ आज प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ व उद्घाटन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर शंभू दयाल खेतान उप मेयर सलाउद्दीन अहसन समाजसेवी कुणाल सिंह दुकान के प्रोपराइटर गौरीशंकर नेवाटीआ के द्वारा की गई , उद्घाटन सत्र में दर्जनों समाज सेवी चिकित्सक शिक्षाविद की मौजूदगी थी।

Share this Article