पटना सिटी :- माहुरी वैश्य संघ पटना सिटी द्वारा एक दिवसीय द्वितीय मां मथुरासिनी महोत्सव 15 मार्च को पटना सिटी के शांति श्री भवन अरोड़ा हाउस में धूमधाम से मनाया जाएगा ।
इसकी जानकारी देते हुए सचिव रिंटु कुमार बरहपुरिया ने बताया कि 15 मार्च को प्रातः 9:00 अरोड़ा हाउस से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो हाजीगंज ,मारूफगंज, दलहट्टा ,मालसलामी से घूम कर अरोड़ा हाउस में समाप्त होगी ।
उसके पश्चात 12:00 बजे से पूजा अर्चना भंडारा एवं माता की चौकी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू उपस्थित रहेंगी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मुन्ना राम कपसिमे , कोषाध्यक्ष दीपक कुमार कुटरीयार, सत्य नारायण प्रसाद, सचिन लोहानी, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सेठ ,सुनील सेठ, महिला मंडल की अध्यक्ष बबीता सेठ, सचिव रुचिता नवादिया सक्रिय भूमिका निभा रही है