गोपालगंज पुलिस को पुलिस मुख्यालय से तीन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन वाहन मिलें

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार पुलिस  को मजबूत करने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक उपकरणों  से लैस किया जा रहा है बिहार पुलिस के अधिकारियों सहित पुलिस बल को ।
इस कड़ी में बिहार पुलिस के पदाधिकारियों द्वारा गोपालगंज पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 3 वाहन दिए गए हैl जिसका
उद्घाटन यातायात थाना के पास में गोपालगंज एसपी सवर्ण प्रभात ने हरी झंडी दिखाकर किया  और तीनो वाहनों को रवाना किया। एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि यातायात व्यवस्था  की बेहतर  बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा 3 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिन्हें आज लंच किया गया। इसमें 1 हाइवे पेट्रोलियम वैन है। जिससे हाई  स्पीड मापने वाले यंत्र लगे हुए है। जो हाइवे पर ज्यादा स्पीड चलने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाएगा और इसके द्वारा  चालान भी काटा जाएगा।
वही 2 अन्य गाड़ियां परिवहन थाना को दिया गया है। जिससे ट्रैफिक एक्सीडेंट में घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने का काम किया जाएगा। एसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील किया है कि अपने वाहन को स्पीड लिमिट में ही चलाए । अन्यथा उनका चालान काटा जाएगा।सभी गाड़ियों के उपलब्ध होने से लोगो की सुरक्षा के साथ यातायात पुलिस को भी सहूलियत मिलेगी। अब देखना होगा की किस तरह से इन वाहनों का इस्तेमाल गोपालगंज पुलिस करती है।

Share this Article