नवादा:- बिहार के नवादा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली में हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंच गया है। करीब 10 से 15 हाथियों का यह झुंड कई जगहों पर नुकसान कर रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गए हैं। डीएफओ श्रेष्ठ कृष्ण ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हाथियों का झुंड कभी झारखंड की तरफ जा रहा है तो कभी बिहार के रजौली क्षेत्र में वापस आ जा रहा है। वन विभाग ने हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए गए स्थानों को चिह्नित कर लिया है।
फिलहाल हाथियों का झुंड घने जंगल में है और वन विभाग की नजर से दूर है। डीएफओ कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और स्थिति के बारे में नियमित अपडेट दिया जाएगा।