दशकर्म कार्यक्रम में पहुंचे चार युवक गंडक नदी में डूबे

arun raj
arun raj
3 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा: दशकर्म में पहुंचे थे लोग गंडक नदी के किनारे ,  इसी दौरान गंडक नदी में स्नान करने के गहरे पानी में चले जाने से चार युवक गंडक नदी में डूब कर लापता हो गए। इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर स्थानीय पुलिस पहुंची वह एसडीआरएफ टीम भी मौके वारदात पर पहुंचकर युवकों के तलाश में जुट गई है।घटना बैकुंठपुर थाना के  मुंजा बोल्डर के समीप की है।
लापता युवको की पहचान 18 वर्षीय सुजीत कुमार, 14 वर्षीय सुमित कुमार,दोनो के पिता सतन राय, 19 वर्षीय निखिल कुमार,पिता- नवलेस राय और 18 वर्षीय संजीव कुमार, पिता श्रीलाल यादव के रूप में पहचान की गई  ।
लापता सभी युवक एक ही परिवार के  बैकुंठपुर थाना के जादोपुर मटियारी गाव के रहने वाले है। बताया जाता हैं कि बैकुंठपुर के जादोपुर मटियारी गांव निवासी नवलेस राय के माताजी का आज दशकर्म था।रीति रिवाज के अनुसार परिवार के सभी लोग मुंडन कराने के बाद मुंजा बोल्डर के समीप गंडक नदी में स्नान करने गए थे। गंडक नदी में नहाने के दौरान सुजीत कुमार डूबने लगा।डूबते युवक को बचाने गये तीनो युवक सुमित कुमार,निखिल कुमार और संजीव कुमार भी नदी के तेज धार में बह गए।

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के टीम ने गंडक नदी में लापता युवकों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित परिजन नवलेश राय ने बताया कि आज उनके माँ का दशकर्म था।मुंडन करने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान एक लड़का डूबने लगा ।उसे बचाने गए और तीन लड़के नदी में डूब गए।

वही इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर के मुंजा गाँव नवलेश राय के माँ का आज दशकर्म था।उसी दौरान गंडक नदी में नहाने गए चार लड़के डूब गए है। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन के मदद से लापता लड़को की तलासी जारी है। अगर कोई घटना घटित होता है तो बिहार सरकार के तरफ से जो आपदा की राशि चार लाख रुपए उसे दिया जाएगा।

Share this Article