मुजफ्फरपुर:- लापता कारोबारी पुत्र नमन के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन,इस क्रम में उन्होंने परिजनों का बढ़ाया हौसला और कहा कि पुलिस इस मामले में करें निष्पक्ष जांच साथ ही एसआईटी का गठन मामले की तहकीकात की जाए वहीं उन्होंने कहा की जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दूंगा।23 वर्षीय कारोबारी पुत्र नमन कुमार का अब तक नहीं मिला है सुराग।
मुजफ्फरपुर जिले के कारोबारी गोपाल सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नमन का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन इसे लेकर साजिश के तहत हत्या की बात कह रहे हैं साथ ही परिजनों में रोष व्याप्त है वहीं देर शाम पूर्व सांसद आनंद मोहन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे तक परिजन से बात किया और जानकारी लिया।
वही उन्होंने इस दौरान एसपी मुंगेर सैयद इमरान मसूद और SSP मुजफ्फरपुर राकेश कुमार से भी बात किया है।उन्होंने कहा की परिजन इस घटना को लेकर परेशान है,हम भी चाहते है इस घटना का स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।इसके साथ ही मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए, हर मामले को गहराई से देखा जाना चाहिए।
इसके लिए बेहतर होगा मामले में एसआईटी का गठन किया जाए ताकि घटना के पहलू से जुड़े हुए सभी जानकारी को सामने लाया जा सके।
वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस से बातचीत में पता चला की जांच किया जा रहा है। पुलिस पर उन्हें भरोशा भी है तो इस मामले में पुलिस जांच को अच्छे से करे। पीड़ित परिवार के सदस्य से सभी जानकारी को जुटाए ताकि और इस मामले में पुलिस को अपनी जांच का भी दायरा बढ़ाना चाहिए।इसके लिए मै खुद चाहता हूं की इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाय ताकि हर चीज की जांच किया जा सके।जिसके CCTV फुटेज से लेकर अन्य तकनीक जानकारी शामिल है।इसकी मदद से पुलिस की जांच में वास्तविक चीजे सामने आ सकती है।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा की इस मामले में एक घर का पुत्र ट्रेसलस है ऐसे में 5 दिन के बाद भी अब तक पता नहीं चल सका है।तो इस मामले की जानकारी को मैं खुद सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद अवगत करवाएंगे और जानकारी देंगे ताकि परिवार को न्याय मिल सके।