जद(यू) के लिए आरक्षण सामाजिक परिवर्तन का आधार जबकि राजद के लिए सामाजिक विद्वेष फैलाने का हथियार: डाॅक्टर निहोरा प्रसाद यादव

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:-जद (यू) प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता डाॅक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के लिए आरक्षण व्यवस्था सामाजिक परिवर्तन का आधार है जबकि राजद के लिए आरक्षण सामाजिक विद्वेष फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का हथियार।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी कभी भी पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समुदाय की हितैषी नहीं रही और उसने कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में भारतरत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर द्वारा आरक्षण के वर्गीकरण को खत्म करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विरोध के चलते उस समय लालू प्रसाद यादव को पीछे हटना पड़ा था।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते ही स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर द्वारा सुझाए गए आरक्षण व्यवस्था का लाभ पिछड़ों और अति पिछड़ों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के आरक्षण के हितैषी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को पंचायती राज और नगर निकाय में सीटों का आरक्षण देकर इतिहास रचने का काम किया साथ ही न्यायपालिका में आरक्षण देकर मिसाल कायम करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि राजद को ना तो पिछड़े, अति पिछडे़ और ना ही दलितों की चिंता है बल्कि उनकी चिंता है किसी प्रकार समाज को भ्रमित कर तेजस्वी को राजनीति में स्थापित करने की। उन्होंने कहा कि आरजेडी को कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की इतनी ही चिंता होती तो वर्तमान विधानसभा सत्र में तेजस्वी यादव उपस्थित होते।

Share this Article