पटना सिटी से अरुण कुमार:- जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पटना सिटी का क्षेत्र, मौका था राधेश्याम परिवार द्वारा निकाली गई ध्वज शोभा यात्रा।
इस शोभा यात्रा में श्रद्धालु भक्त अपने हाथों में ध्वजा लिए हुए जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
यह ध्वजा शोभा यात्रा पटना सिटी के मच्छरहट्टा स्थित काले हनुमान मंदिर से निकाली गई जो अशोक राज पथ होते शहीद भगत चौक ,नालापार होते हुए बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर पहुंचा।
वहीं राधे श्याम परिवार की सरोज जायसवाल बताती है की यह ध्वजा शोभा यात्रा पिछले कई वर्षों से नववर्ष के पहले दिन निकाला जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल होते है और अपने हाथों में ध्वजा लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर पहुंचते है।