गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर कहीं भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं इसी कड़ी में आपसी रंजिश में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया , इस गोलीबारी की घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम ने 2 लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया है जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह पूरी घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है ।घायलों में जय प्रकाश साह ,रोहित साह और नीरज साह शामिल है। सभी घायल सिवान जिले के लकड़ी दरगाह गाव के निवासी है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सिवान जिले के लकड़ी दरगाह गांव निवासी जयप्रकाश शाह का दोस्त थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव निवासी पवन कुमार ने फोन कर पार्टी देने के लिए अपने घर बुलाया था। जय प्रकाश साह अपने भांजा रोहित और चचेरे भाई नीरज के साथ बाइक से थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव आये थे। वापस लौटने के दौरान नारायणपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाए पांच लोगो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।जिसमे तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गये ।सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नीरज और जयप्रकाश की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जबकि एक युवक रोहित का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले में सदर डीएसपी प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे थाना के नारायणपुर गांव में गोली लगने की सूचना मिली थी।जिसमे दो लोगो को गोली लगी है और एक व्यकि को चाकू मारा गया है। सभी लोग सिवान के रहने वाले है। एस आई टी का गठन किया गया है जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।