बेखौफ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूट की घटना को दिया अंजाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं ताजा मामला गोपालगंज जिला का है जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर चलते बने वहीं लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक कर्मी को पैर में गोली मार दी।
इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया वहीं घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ का है जहां मोड़ 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में धावा बोला व कर्मी पर पिस्टल भिड़ाकर 10 हजार रुपये लूट लिए वहीं विरोध करने पर एक कर्मी बबलू कुमार को पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया व मौके से फरार हो गए।
इस मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने निजी फाइनेंस में लूट का प्रयास किया गया असफल होने पर एक कर्मी के पैर में गोली मारकर घायल कर अपराधी फरार हो गए घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है

Share this Article