बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

नालंदा से राजेश विश्वकर्मा:- नालंदा में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर सरेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं ताजा मामला लहरी थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान का है जहां अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए । जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है घटना की सूचना मिलते हैं डीएसपी शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे जहां घायल युवक से पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुट गए हैं।
घायल युवक के दोस्त ने बताया कि सोहनकुआं मोहल्ला निवासी नाथून यादव का 22 वर्षीय पुत्र राहुल ब्रह्मस्थान के पीछे कब्रिस्तान के पास खड़ा था उसी दौरान दो बाइक सवार होकर चार लोग आए और गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे घायल युवक को एक गोली उसके पेट में जा लगी है गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है और फिलहाल उसका इलाज जारी है ।मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्म स्थान के पीछे लोग नशे का कारोबार करते हैं जिसको लेकर अक्सर इस इलाके में मारपीट की घटना घटती है फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है ।

Share this Article