दरभंगा – बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट रुपनगर ग्रामीण सड़क पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे एक जेबरात व्यवसायी से एक बाइक पर दो सवार अपराधियों ने मारपीट कर लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गया। लूट की घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हरकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जूट गयी है। वही बिरौल एसडीपीओ ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों ने 12 लाख 40 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई चल रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोना व्यवसायी रुपनगर गांव के भोला प्रसाद वर्मा के पुत्र विजय वर्मा देर शाम शिवनगरघाट स्थित अपनी जेवर की दुकान बंद कर के बाइक से झोला में समान रख कर गांव जा रहे थे। उसी क्रम में पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिवनगरघाट व रुपनगर के बीच सुनसान जगह पर बाइक ओवरटेक कर रोकते हुए बाइक से उतर कर मुंह पर तमाचा मारते हुए झोला झपट कर बेनीपुर की ओर फरार हो गया। बैग में करीब 10 लाख का सोना, 8 किलो चांदी के जेवरात समेत दिन भर की बिक्री के नगद 6 हजार रुपया नगद था।
लूट की घटना के बाद इस बात की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई तथा अपने स्तर से बदमाश की खोजबीन करने लगे। लेकिन बदमाश का कही कुछ पता नही चला। सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
वही बिरौल के एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों के द्वारा शिवनगरघाट व रुपनगर के बीच सुनसान जगह पर 12 लाख 40 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।