उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में नाव पर विदेशी शराब किया बरामद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: -बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। गंडक नदी के रास्ते नाव पर यूपी से बिहार शराब लायी जा रही थी। उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी कर नाव पर लदे 80 कार्टन विदेशी शराब जप्त किया है। वही शराब तस्कर नदी में कूद कर फरार हो गए। उत्पाद विभाग ने यह करवाई यादोपुर थाना के भसही गांव के समीप की है। बरामद शराब कीमत करीब 05 लाख रुपये आंकी गयी है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए प्रतिदिन अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है।इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि यादोपुर थाना के भसही गांव के समीप गंडक नदी में नाव से शराब तस्करी की जा रही है।सूचना के आधार पर छापेमारी कर यूपी से बिहार लायी जा रही 80 कार्टन विदेशी शराब और नाव को जप्त किया गया।हालांकि शराब तस्करों ने नदी में छलांग लगा कर भागने में सफल हो गए। बरामद शराब की कीमत करीब 05 ला

Share this Article