24 घंटा बीत जाने के बाद भी मासूम बच्चे का सुराग पुलिस को नहीं मिली

arun raj
arun raj
3 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हत्या और लूट जैसी संगीन वारदात को अपराधी अंजाम दे ही रहे है वहीं गोपालगंज में अपराधियों ने शुक्रवार को एक वर्ष के मासूम बच्चे को अगवा कर फरार हो गए थे ,बच्चे का क्या कसूर था जो अपराधी बच्चे को अपना निशाना बनाया है।

हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ऐसे में मासूम बच्चे का क्या हाल होगा वह तो मासूम बच्चा ही जानता होगा।

बताते चले की शुक्रवार को मीरगंज थाना के बरईपट्टी गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार  कुमार को अपराधियों ने उठाकर ले भागे थे। पीड़ित परिजनों के मुताबिक एक वर्षीय ऋषभ अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के सामने खेल रहे मासूम बच्चे को गोद में उठाकर  फरार हो गए।

बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को  दिया था ,लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस टीम ना तो मौके पर पहुंची और ना ही उसके द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई की
गई थी।

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 531 रोड जाम कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने 24 घंटे में बच्चे को बरामदगी के आश्वासन पर जाम को हटवाया।लेकिन अभी तक बच्चे की सुराग पुलिस नही लगा सकी है। वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हो सकता है कि बच्चे का अपहरण आपसी रंजिश में किया गया हो पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।बच्चे की बरामदगी को लेकर एसआईटी टीम  का गठन किया गया है।जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है की हमारा बच्चा सही सलामत हमारे घर पहुंचा दिया जाए वही परिजनों को अब किसी अनहोनी का डर भी सताने लगा है।

Share this Article