पटना साहिब लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मी बढ़ी ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने किया बैठक

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना सिटी से अरुण कुमार:- लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है वहीं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाने में बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कड़ी में पटना साहिब लोकसभा सीट पर भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है वहीं आज पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोक सभा प्रत्याशी डॉक्टर अंशुल अविजीत कुशवाहा के जीत का परचम लहराने के लिए पटना सिटी के लोदी कटरा चौकी के पास एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी (राजद,कांग्रेस,सीपीआई,सीपीआई एम, माले,आम आदमी पार्टी,विकासशील इंसान पार्टी,एवं भीम आर्मी) नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।
वहीं इस बैठक की विधिवत शुरुआत इंडिया गठबंधन के लोक सभा प्रत्याशी डॉक्टर अंशुल अविजीत कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर बड़ी संख्या में गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंशुल अभिजीत कुशवाहा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
वहीं दूसरी तरफ बैठक के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अंशुल अभिजीत कुशवाहा ने कहा कि मैं यहां का बेटा हूं मैं यहीं रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम एकजुट है और एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं यह लड़ाई नहीं है जीत हमारी सुनिश्चित है।
वहीं उन्होंने पटना साहिब लोकसभा सीट के सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहां है जनता के दुख दर्द को जानने वाले।

Share this Article