पटना सिटी: आज दिनांक 28 मार्च 2023 मंगलवार को
राम नवमी के शुभ अवसर पर आने वाली 30 मार्च 2023 बृहस्पति बार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 45 वाँ शोभायात्रा के पावन अवसर पर तैयारी हेतु आज अंतिम रूप रेखा एवम विशेष तैयारी के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य के बीच एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी के आवास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
1.शोभायात्रा के दौरान साफ सफाई व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जाएगा एवं प्रभु श्री राम जी के रथ के आगे पानी से रास्ता पर सफाई के व्यवस्था किया जाएगा इसके लिए संबंधित मार्ग पर पानी की टैंकर,, सफाई कर्मी को जिम्मेदारी सौंपी गई वह शोभायात्रा निकालने से पहले पूरी मार्ग साफ सफाई कर तैयार कर देंगे।।
- स्थानीय रामदेव महतो सभागार से पटना सिटी स्टेशन मोर्चा रोड होते हुए श्री गौरी शंकर मंदिर तक जाने वाले शोभायात्रा में सुचारू ढंग से व्यवस्थित करने हेतु पटना सिटी में 8 टोलिया के गठन किया गया।।
इन्ही टोली के माध्यम से जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।। आम जनता से निवेदन किया जा रहा है शहर को साफ सुथरा रखे,, शोभायात्रा में शामिल प्रभू श्री राम जी के रथ पर पुष्प वर्षा एवं प्रभू की आरती करें ,राम ध्वज लेकर चलने वाले सभी राम भक्तो से निवेदन किया जा रहा है बिजली की तार से बचाकर शालीनता पूर्वक चले,, समिति के निर्देशानुसार अपनी अपनी झांकी एवं ध्वजा को कतारबद्ध शालीनता पूर्वक एवं अनुशासन में निकाले। झांकी एवं ध्वजा एवं समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियो के पीछे कतार बद्ध होकर निकाले।।
3.शोभायात्रा के विशेष आकर्षण बनारस के डमरू दल अपने कलाकारी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है,, साथ ही कानपुर से आए हुए खास झांकी भी इस बार की विशेष आकर्षण में शामिल हैं। - साथ ही शोभायात्रा में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन,, झांकियो,, कीर्तन मंडली,, ध्वज वाहक को अगर समिति के दिशा निर्देश को नही पालन करने पर प्रशासनिक व्यवस्था के अन्दर उनपर दंडातामक कारवाई किया जायेगा।इस बार सभी पदाधिकारी स्थानीय जनता के बीच छोटा छोटा टोली बनाकर पिछले एक महीने से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया एवम बड़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सभी जनता अपनी इच्छा जताई।
आज की इस निरीक्षण कार्यक्रम में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी,, नरेन्द्र कुमार,,चुन्नू चन्द्रबंशी,, प्रोफेसर अरुण कुमार,, मुरारी राय,,बिनय कुमार बिट्टू,,बाबु भाई ,, श्रबन चन्द्रबंशी,, सुजीत सिंह कुशवाहा,,संतोष कुमार सोनू,, शंकर मेहता,, गौरव कुमार एवं बहुत सारे कार्यसमिति के सक्रिय सदस्य शामिल हुए ।