वाहन जांच के दौरान पुलिस से भिड़े मुखिया पति व समर्थक, थानाध्यक्ष समेत दो चोटिल

arun raj
arun raj
2 Min Read

वाल्मीकीनगर : अपराध पर लगाम लगाने को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है ।इसी कड़ी में गलत ढंग से बाइक चला रहे बाइक सवार को रोका गया तो मामला इतना बढ़ गया की पुलिस और वाहन चालक समेत आस पास के लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमे थानधयक्ष समेत दो लोग चोटिल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।
यह पूरी घटना पठखौली  थाना के मंगलपुर के पास की है जहां वाहन जांच के दौरान यह घटना घटी । बताया जाता है की पठखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार पुलिस कर्मियों के साथ वाहन जांच कर रहे थे। जहां  नयागांव रामपुर पंचायत के मुखिया आशा देवी का पुत्र अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस की जांच को देख वह बाइक लेकर भागने लगा उसी क्रम में जवानों के सहयोग से मुखिया  पुत्र को पकड़ लिया गया। जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त भाग निकला। वहीं  मुखिया पति  शेषनाथ बीन को यह सूचना मिली कि पुलिस द्वारा मारपीट किया जा रहा है ।
सूचना मिलते ही मुखिया पति शेषनाथ बीन घटना स्थल पर पहुंचे जहां वह पुलिस से उलझ गए और देखते-देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। उसी क्रम में वाल्मीकिनगर की ओर जा रहे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र भी मौके पर पहुंच गए। वे दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे । इस बीच घटना की जानकारी के बाद पंचायत के ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस मुखिया के दो पुत्र धीरज कुमार व नीरज कुमार को पकड़ लिया। घटना के बाद से कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
इस पूरे मामले पर वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को रोका गया जहां पुलिस के साथ हाथापाई की घटना घटित हुई है मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Share this Article