गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद भी शराब कारोबारी शराब के धंधे में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर काम कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और शराब के धंधे में मशगूल शराब कारोबारीयों को पकड़ कर जेल भेज रही है इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान वेस्ट बंगाल नम्बर के ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह पूरी कारवाई कटेया थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर के समीप से किया है। वहीं इस पूरे मामले पर गोपालगंज
एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और होली के मध्य नजर यूपी सीमा से आने वाले सभी
गाड़ियों की संघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी किसी अभियान के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में वेस्ट बंगाल नंबर के ट्रक की तलाशी जब ली गई तो उसमें विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया । साथ ही पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है वहीं शराब बरामद के साथ साथ दो ⁴तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार दोनो शराब तस्कर सारण जिला के सोनपुर और दरिया पुर के निवासी है।गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की जानकारी लेकर जेल भेजा जा रहा है।