निरंतर हो रहे विकासकार्यों से जनता का झुकाव जद(यू0) की ओर -उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- बुधवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में नालंदा जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री कमल किशोर प्रसाद ने जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पूर्व विधानपार्षद श्री वाल्मीकि सिंह, जद(यू0) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचरित्र प्रसाद, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश सचिव सह हिलसा विधानसभा प्रभारी श्री राहुल खण्डेलवाल मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बतौर पत्रकार श्री कमल किशोर प्रसाद का अनुभव संगठन के लिए आने वाले दिनों में लाभप्रद साबित होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कमल किशोर प्रसाद एवं उनकी पूरी टीम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रदेश अधक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार प्रदेश के विकास एवं जन कल्याण की दिशा में निरंतर काम कर रही है इसलिए बिहार की 14 करोड़ जनता-जनार्दन का झुकाव जनता दल (यू0) की ओर है।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री ब्रजेश कुमार, श्री संतोष पासवान एवं अन्य लोग थे।

Share this Article