करियर कंप्यूटर सेंटर में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- आज पूरे देश में  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में टीचर डे पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है विधालय, महाविद्यालय ,कोचिंग समेत अन्य संस्थानों में टीचर डे का आयोजन छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। शिक्षक के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है तो आइए हम सब मिलकर शिक्षक का सम्मान करें साथ ही  अपने गुरुओं का आदर भी करना सीखें  ताकि शिक्षक और छात्र-छात्राओं का समन्वय बना रहे।
इसी कड़ी में पटना सिटी स्थित कैरियर कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  इस कार्यक्रम की शुरुआत  कंप्यूटर सेंटर के निदेशक राज किशोर चौरसिया समेत आए हुए गणमान्य लोगों दीप प्रज्वलित कर और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं समेत अभिभावक गण भी मौजूद 7।

वहीं दूसरी  पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां छात्र छात्राओं ने फिल्मी गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख आए हुए आगंतुकों समेत छात्र छात्राओं ने खूब तारीफ की ,साथ हीं तालिया बजाकर नृत्य प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं का  उत्साह बढ़ाया ।
इस मौके पर कंप्यूटर सेंटर के निदेशक राज किशोर चौरसिया ने कहां की प्रत्येक वर्ष टीचर डे आता है और हम सब लोग सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हैं यह समय प्रण लेने का हैं शिक्षकों की भूमिका और सशक्त हो की हम अपने विद्यार्थियों को बुलंदियों की ऊंचाइयों तक पहुंच सके।  वहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इतनी अच्छी ट्रेनिंग दें कि वह विभिन्न प्रकार के भारतीय सामाजिक सेवा के लिए अपने आप को तैयार कर सके।
वहीं  दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि आज के समय में बहुत जरूरी यह नही है कि सिर्फ सैक्षिक शिक्षा दें बल्कि  बच्चों को हम ऐसी शिक्षा दें जो संस्कार से भरे हुए हो।

बताते चलें कि जिनके याद में यह दिवस मनाया जाता है आज उनका जन्म दिवस है 5 सितंबर, 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी के चित्तूर जिले के तिरूत्तनी ग्राम के एक तेलुगुभाषी ब्राह्मण परिवार में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वह  एक महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उन्हीं की याद में हर साल भारत में 5 सितंबर को Teacher’s Day मनाया जाता है।

Share this Article