दर्जनों घरों में लगी आग ,आग की चपेट में आने से एक वृद्ध की हुई मौत

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों अगलगी की घटना लगातार हो रही है वहीं आज आगलगी की घटना से आग लगभग 2 दर्जन से अधिक घर जलकर जहां राख हो गए है और इस घटना में एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हो गई है, लगभग एक दर्जन से अधिक लोग आंशिक रूप से झुलस गये है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
मृतक का नाम घरभरन राम है।यह कुचायकोट थाना की भुआल खुटावनिया गांव के निवासी थे।इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि यह आग कैसे लगी है इसका पता नही चल पाया है।
इस मामले में कुचायकोट थाना अध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट थाना की भुआल खुटावनिया गाँव में आग लगने से करीब 35 घर जलकर राख हो गया। जिसमें 65 वर्षीय घरभरन राम की मौत हो गई है।और कुछ लोग आंशिक रूप से झुलस गए है। इस घटना में करीब दर्जनों मवेशी जलकर मर गए हैं । और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग और मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है ।इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कुचायकोट अचंल पदादिकारी ,प्रखंड विकाश पदाधिकारी और थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। कुचायकोट अंचल पदादिकारी ने कहा है कि सभी पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।

Share this Article