गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- नेपाल में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर बराज से आज साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।पानी छोड़े जाने से गोपालगंज गंडक नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी मकसूद आलम ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
डीएम के आदेश के बाद जिले के सभी छह प्रखंड ,सदरप्रखंड ,कुचायकोट,मांझा,बरौली,
सिधवलिया और बैकुंठपुर के तटबंधो की निगरानी बढ़ा दी गयी है।
वहीं सदर सीओ और बीडीओ खुद तटबंधो की निगरानी कर रहे है। तटबंधो के अन्दर बसे लोगो से गंडक नदी में ज्यादा पानी आने को लेकर आगाह किया जा रहा है।ताकि निचले इलाके में बसे सभी लोग ऊंचे स्थान पर आ जाए। बैकुंठपुर तटबंध का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी मकसूद आलम ने बताया कि गोपालगंज में अभी बाढ़ का हालात नही है।अगर बाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़ा जाता है तो गोपालगंज पहुंचने में 24 घंटे लगते है।उसके लिए हमलोग अलर्ट है। जहा कमजोर प्वाइंट है वहा ध्यान दिया जा रहा है।निचले इलाके में बसे लोगो से माइकिंग कर आगाह किया जा रहा है ताकि सभी लोग ऊंचे स्थान पर आ जाए ।बाढ़ पीड़ितों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।अगर किसी को कोई शिकायत होतो कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है।